…मैंने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया : तेजस्वी

पटना, 05 मार्च (वार्ता) बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्री लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के श्री नीतीश कुमार के दावों को हास्यास्पद और आश्चर्यजनक बताया और कहा कि वर्ष 2015 और 2022 में उन्होंने खुद उनकी पार्टी को बचाते हुए श्री कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था।

श्री यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री श्री कुमार के श्री लालू यादव को 1990 में मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दावा पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता लालू प्रसाद यादव, श्री नीतीश कुमार के संसदीय जीवन शुरू करने से पहले ही सांसद और दो बार विधायक बन चुके थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई प्रधानमंत्रियों को भी बनाया लेकिन अब श्री नीतीश कुमार 1990 में श्री लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने का श्रेय ले रहे हैं।”

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री नीतीश कुमार थक चुके हैं और अब खुद से फैसले लेने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अब सेवानिवृत्त अधिकारियों की मदद से सरकार चला रहे हैं और जनता की समस्याओं पर ध्यान देने में असमर्थ हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया था कि श्री लालू प्रसाद यादव की जाति के ही कुछ नेता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने श्री यादव को पूरा समर्थन दिया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था।

 

 

Next Post

युवक की हत्या, पुरानी रंजिश में चाकू से गोद दिया

Wed Mar 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   बुरहानपुर। बुरहानपुर के हमीदपुरा क्षेत्र में खान भाई फैक्ट्री के पास पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार शाम हुए विवाद हो गया, जिसमें 21 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। मामला गणपति नाका थाना […]

You May Like