सूने घर से नकदी-जेवर ले गए चोर

जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत जागृतिनगर अमखेरा में चोरों ने एक सूने घर पर धावा बोलते हुए जेवरात और नगदी पार कर दी। बुधवार को पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक  रितु विश्वकर्मा निवासी जागृतिनगर अमखेरा की टिफिन सेंटर चलाती हैं। मंगलवार रात्रि 8 बजे अपने घर पर ताला लगाकर दोनों बच्चो के लेकर अपने मां के घर सुहागी चली गई थी। बुधवार सुबह घर आई तो देखी कि घर के सामने का गेट बंद है और कमरे के दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई है कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ पडा है। आलमारी में रखे करीबन 10,000 रूपये नगद एवं चांदी की पायल, करधन, भगवान की चांदी की लाकिट, सोने का मंगलसूत्र, गले का हार गायब है।

Next Post

निलंबित एएसआई के घर छापा

Wed Mar 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 15 लाख रुपये और लैपटॉप बरामद, थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित भोपाल 5मार्च। राजधानी में पहली बार एक पुलिसकर्मी के घर पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा है। कॉल सेंटर मामले में लाइन अटैच हुए एएसआई पवन […]

You May Like