हर्ष फायरिंग करने वाले बदमाश और गुर्गों पर एफआईआर

जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत डुमना स्थित मेगी प्वाइंट में बर्थडे पार्टी के जश्न में हर्ष फायरिंग करने वाले बदमाश समेत उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि सोशल मीडिया में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ जिसकी जांच पड़ताल की गई जिसमें पता चला कि रामरुद्र यादव निवासी ककरतला थाना खमरिया क्षेत्र का अपने जन्म दिन  4 फरवरी को ककरतला रोड में बने गुड्डू मेगी प्वाइंट में रात्रि में हवाई फायरिंग की थी उसके अन्य साथी भी हवाई फायरिंग करते हुये वायरल वीडियो में दिख रहे है जिसे संज्ञान में लेते हुये रामरुद्र यादव व अन्य साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
दर्ज हैं दस अपराध
थाना प्रभारी के मुताबिक रामरूद्र अपराधी प्रवत्ति का है जिस पर दस से अधिक अपराध दर्ज है। पुलिस अब प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
क्या है वीडियो में  
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवकों की टोली बड़ी संख्या में जन्मदिन मनाने पहुंची थी केक काटने के पहले और बाद में हर्ष फायरिंग हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

Next Post

मोदी कल उत्तराखंड जायेंगे

Wed Mar 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 05 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड जायेंगे। प्रधानमंत्री सुबह मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन गद्दीस्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद वह एक ट्रेक और बाइक […]

You May Like

मनोरंजन