अटलजी में पूरे लोकतंत्र का व्यक्तित्व समाया था : सीएम डॉ. यादव

*मुरैना में पूर्व पीएम अटलजी की प्रतिमा का अनावरण*

नवभारत न्यूज

मुरैना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सुभाष चंद्र बोस को नहीं देखा, भगत सिंह को नहीं देखा महात्मा गांधी को नहीं देखा। लेकिन, इस बात को गर्व से कह सकते हैं कि हमने उनके पूरे रूप तथा समाहित चरित्र के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी को देखा है। अटलजी के व्यक्तित्व में पूरे लोकतंत्र का व्यक्तित्व समाया था।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इससे पूर्व मुरैना शहर के बैरियर चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी माैजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे थे कि इंदिराजी के बल पर जब बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ, तब विपक्ष में बैठे अटलजी ने उन्हें मां दुर्गा का स्वरूप बताया था। वह विपक्ष में बैठकर भी सत्ता पक्ष के मुखिया का सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि आज वे जब अटलजी की प्रतिमा का अनावरण करने आए, तो प्रतिमा को देखकर ऐसा लगा कि प्रतिमा पोखरण के परमाणु बम से जोड़कर बनाई गई है। यह इतनी अधिक ऊंची है कि मुरैना की नेशनल हाईवे से भी जो व्यक्ति गुजरेगा, वह देखकर कहेगा कि चंबल का शेर खड़ा है।

*चंबल नदी में राजघाट पर 10 घड़ियालों को छोड़ा*

आसन नदी पर बनेगा बोट क्लब

सीएम ने चंबल नदी में राजघाट पर 10 घड़ियालों को छोड़ा।उन्होंने चंबल क्षेत्र में पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीएम ने मंच से नगर के सोवरन गार्डन से इमलिया रोड तक 12 करोड़ रुपए की लागत की दोनों तरफ की सड़क और नालियों के निर्माण कार्य को स्वीकृत किया। उन्होंने मुरैना की नगरीय सीमा से लगी 12 पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति दी। मुरैना की मुख्य एमएस रोड पर मौजूद बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की। वहीं मुरैना की आसन नदी पर बाेट क्लब बनाने के लिए भी स्वीकृति दी गई है।

*इन्होंने किया स्वागत*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को दोपहर पांचवी बटालियन स्थित हेलीपैड पर आए, यहां कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा सहित स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Next Post

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त महिला बाल विकास विभाग ने की विभागीय समीक्षा

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/ महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी एवं आयुक्त महिला बाल विकास श्रीमती सूफिया फारूकी वली ने ग्वालियर-चंबल संभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना की समीक्षा कर […]

You May Like

मनोरंजन