एसी एम्बुलेंस से शव कर्नाटक ले जाया गया
जबलपुर: बरगी डेम में शनिवार सुबह नहाते समय तेज बहाव में बहे कर्नाटक के युवक का चौथे दिन मंगलवार को शव मिला। बीते चार दिनों से टीमें रेस्क्यू कर रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। पीएम के बाद मृतक का मामा और उसके दोस्त शव लेकर कर्नाटक रवाना हो गए।बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि सिद्धालिंगैय्या हीरामठ 40 वर्ष निवासी कामाख्या कर्नाटक बैंगलोर, अपने दोस्त एवं भांजा अभिषेक आरासनाल 40 वर्ष निवासी कामाक्या बोल्वो कर्नाटक बैंगलोर के साथ प्रयागराज कुम्भ में नहाने अपनी कार से गये थे।
1 मार्च को सभी लोग कुम्भ से बरगी डेम होते हुये वापस बैंगलोर जा रहे थे तभी बरगी नगर पुल घाट पर स्नान करने के लिये रूके थे, शनिवार सुबह लगभग 10-30 बजे सभी लोग स्नान कर चुके थे, भांजा अभिषेक एक बार तैरकर वापस आ गया था, दोबारा तैरने के लिये कूंदा था जो वापस नही आया, 30-40 फिट दूर तक दिखाई दिया था लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने गुमइंसान कायम कर चार दिन उसे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए तलाश कर रही थी। चौथे दिन मंगलवार को भी सर्चिंग शुरू की गई जिसके बाद शव को बरामद कर लिया गया, पीएम के बाद शव को एसी एम्बुलेंस से कर्नाटक भेजा गया है।
