नवागांव में सेल्समेन महीनों से ग्रामीण उपभोक्ताओं को नहीं दे रहा अनाज 

ग्रामीणों ने कलेक्टर को की शिकायत

झाबुआ। झाबुआ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सेल्समेन द्वारा ग्राम नवागांव एवं बाटियाबर्डी के ग्रामीणों को महीनों से राशन प्रदान नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित होकर दोनो गांव के ग्रामीणजन 4 मार्च को दोपहर कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर के नाम प्रभारी अपर कलेक्टर एवं जिपं सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान को ज्ञापन प्रेषित किया। जनपद सदस्य कमिता राजू निनामा, सरपंच पांगलीबाई, पंच जरू डामोर, ग्रामीण रामचंद्र, रामसिंह, सुरेश, बबलू, कालू, बुचा, अनिल दीपक, सुरेश, मेसु डामोर आदि द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम नवागांव एवं बाटियाबर्डी की शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम नवागांव में है। दुकान के सेल्समेन राहुल नायक द्वारा राशन सामग्री वितरण में अनियमितता बतरने के साथ भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों को समय पर राशन प्रदान नहीं किया जा रहा है। पिछले 4-5 महीनों से तो किसी भी ग्रामीण उपभोक्ता को राशन सामग्री नहीं दी गई है। पुछने पर कहा जा रहा है कि आगे से सामग्री नहीं आ रहीं है, जबकि खाद्य विभाग से प्रतिमाह राशन सामग्री प्राप्त हो रहीं है। जिसमें सेल्समेन राहुल नायक द्वारा खाद्य विभाग के साथ मिलकर वितरण कार्य में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा ग्रामीणों को राजनीतिक धोंस-दपट देने के साथ खुले रूप से जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से मिलीभगत होने की बात कहीं जा रहीं है। सेल्समेन की उक्त कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है।

जनसुनवाई में भी दिया जा चुका है आवेदन

ग्रामीणों द्वारा उक्ताशय की शिकायत पूर्व में जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर भी जा चुकी है। सेल्समेन द्वारा समय पर उचित मूल्य दुकान भी नहीं खोली जाती है, ऐसे में नवागांव एवं बाटियाबर्डी के ग्रामीणजन राशन सामग्री से वंचित हो रहे है। आवेदन में ग्रामीणों द्वारा सेल्समेन पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण उपभोक्ताओं को शासन की योजना अनुसार समय पर राशन सामग्री प्रदान करवाने की मांग की है। सेल्समेन के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाईन-181 पर भी शिकायत की जाएगी।

4 झाबुआ-3

Next Post

फ्लाई एश को खेत में डालने पर लगा दिया है प्रतिबंध

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर सिवनी ने हलफनामा में पेश की जानकारी जबलपुर। सिवनी स्थित झाबुआ पावर लिमिटेड से निकलने वाली फ्लाई एश को प्रबंधन द्वारा किसानों के खेत में डाले जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। […]

You May Like