डकैती की योजना बनाते 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

सिंगरौली: कोतवाली पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है।कोतवाली पुलिस के अनुसार 6 मार्च की मध्य रात्रि में कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पांच – छ: बदमाश साहू की खाद बीज की दुकान परसौना में लूटपाट की योजना बना कर नौगढ कन्वेयर अमलोरी रोड़ काचन नदी के किनारे लूटपाट के ईरादे से एकत्रित हो रहे हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरी. सुधेश तिवारी द्वारा तत्काल दो पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुच कर घेराबन्दी कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा इधर-ऊधर भागने का प्रयास किया । तो पुलिस बल की दोनो टीमो द्वारा घेरा बंदी कर चार बदमाशो को पकड़ा गया तथा दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये।

पकड़े गये बदमाशो अंकित तिवारी पिता रामपाल तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढऩ, सुन्दरलाल शाह पिता दाऊलाल शाह उम्र 25 वर्ष निवासी दशोती थाना नवानगर, रामलल्लु उर्फ जोजो कहार पिता पारसनाथ कहार उम्र 29 वर्ष निवासी जमुआ थाना बैढऩ, राकेश शाह पिता खजांची शाह उम्र 35 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढऩ का होना बताए। पूंछताछ पर आरोपियों द्वारा फरार आरोपियों का नाम सूरज पाण्डेय एवं नीरज पाण्डेय दोनों निवासी हर्दी थाना बैढऩ के हैं। आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का चाकू, लोहे का राड, मिर्च का पैकेट, टार्च, एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस, एक लोहे का सब्बल एवं लोहे की राड बरामद की गई।

पूछ-ताछ पर सभी बदमाशो द्वारा एक राय होकर रात में साहू खाद बिज की दुकान परसौना में लूटपाट डकेती डालने के लिए शस्त्र सहित एकत्रित होने की बात स्वीकार किये। आरोपी के विरूद्ध धारा 399,400,402 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारो आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। पकड़े गये उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है और आदतन अपराधी है। उक्त कार्रवाई में कोतवाली बैढऩ के निरीक्षक सुधेश तिवारी, उनि रामजी शर्मा, सउनि विनोद सिंह, दिलेन्द्र यादव , 251 राजकुमार विश्वकर्मा, जितेन्द्र सेंगर, राय सिंह, अभिमन्यु उपाध्याय, मनीष पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

रोहित और गिल का शतकीय सलाम, भारत को 46 रन की बढ़त

Fri Mar 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धर्मशाला 08 मार्च (वार्ता) कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 102 रन और शुभमन गिल नाबाद 101 रनों की शतकीय पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड केे खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक […]

You May Like