लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के विशेष प्रयास करें: कमिश्नर


कमिश्नर ने की संभागीय समीक्षा
नवभारत न्यूज
रीवा, 8 मई, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डॉड ने राजस्व कार्यों तथा विकास कार्यों की जिलेवार समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में अब केवल मतगणना का कार्य शेष है. मतगणना होने तक राजस्व प्रकरणों के निराकरण का अभियान चलाएं. सभी राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों के निराकरण के विशेष प्रयास करें. राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्यों पर विशेष ध्यान दें. कानून और व्यवस्था की निगरानी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा विकास कार्यों की निगरानी पर ध्यान दें. राजस्व महाअभियान में पूरे संभाग में बहुत अच्छा कार्य हुआ था. एक बार पुन: राजस्व महाअभियान की तरह प्रकरणों के निराकरण के प्रयास करें. सिंगरौली और मऊगंज कलेक्टरों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. भू अर्जन से जुड़े प्रकरण कमिश्नर न्यायालय से कलेक्टर न्यायालय में भेजे गए हैं. इनकी भी नियमित सुनवाई करके निराकरण करें. कमिश्नर ने कहा कि अविवादित सीमांकन तथा बंटवारे के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें. नक्शा तरमीम के लिए भी विशेष अभियान चलाएं. नक्शा तरमीम न होने पर भी भूमि विवाद लगातार बने रहते हैं. कलेक्टर अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण की हर माह समीक्षा करें. सभी दर्ज राजस्व प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं. बैठक में कमिश्नर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि अप्रैल माह में खाद्यान्न का उठाव और वितरण संतोषजनक नहीं है. आगामी 6 दिनों में 95 प्रतिशत वितरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
खनिज राजस्व वसूली कम होने पर कमिश्नर नाराज
कमिश्नर ने खनिज राजस्व की 77.25 प्रतिशत वसूली पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि खनिज राजस्व का शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्त करें. खनिज के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें. खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को जारी ईटीपी की नियमित रूप से जाँच करें. विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से स्वीकृत 93 प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराकर सराहनीय कार्य किया गया है. शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में भी सभी जिलों में अच्छा कार्य हुआ है. मनरेगा योजना से मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें. बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, अपर कमिश्नर अरूण परमार, सीईओ जिला पंचायत रीवा डॉ सौरभ सोनवणे, सीईओ सतना संजना जैन, आयुक्त नगर निगम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

राजस्व और पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की सतत निगरानी करें: कमिश्नर

Wed May 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संवेदनशील मुद्दों पर संबंधित पक्षों से सतत संवाद रखें: आईजी नवभारत न्यूज रीवा, 8 मई, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर गोपाल चन्द्र डॉड ने कानून और व्यवस्था की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि […]

You May Like