शहीद ज्योति यात्रा के साथ वीरांगना बलिदान मेला प्रारंभ

ग्वालियर:ग्वालियर शहर में सोमवार शाम को वीरांगना बलिदान मेला का शुभारंभ हुआ। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई शहादत की 166 वीं वर्षगांठ पर झांसी के किले से आई शहीद ज्योति को समाधि स्थल पर स्थापित किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा से पैदल शोभा यात्रा के रूप में रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंची।
झांसी किले से विक्रम बुंदेला ज्योति को सोमवार रात लेकर ग्वालियर पहुंचे। बलिदान मेला के संस्थापक पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के साथ हजारों लोगों ने शहीद ज्योति की अगवानी की। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा से शहीद ज्योति बलिदान भूमि लक्ष्मीबाई समाधि पहुंची। समाधि स्थल पर लाकर शहीद ज्योति स्थापित की गई। पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने ज्योति को रानी की समाधि पर स्थापित किया और पुष्पांजलि की। देशभक्ति गीतों के बीच हजारों लोगों ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर नमन कर पुष्पांजलि चढ़ाई।
इस अवसर पर श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि शहीद ज्योति आज रानी लक्ष्मीबाई की 1857 की क्रांति की याद दिलाती है। ग्वालियर की इस धरती पर रानी लक्ष्मीबाई ने शहादत दी थी। रानी के शहादत दिवस पर बीते कई सालों से वीरांगना बलिदान मेला आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को नमन किया जाता है।
इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा, धीरेन्द्र सिंह पवैया, राकेश खुरासिया, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ, धर्मेंद्र राणा, कनवर किशोर मंगलानी, रामेश्वर भदोरिया, राजू सेंगर, धर्मेंद्र तोमर, सुरेंद्र शर्मा, सुधीर गुप्ता, केशव माझी, श्रीमती हेमलता बुधौलिया,महामंत्री विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया व आमजन मौजूद रहे।

Next Post

परिवर्तन प्रबंधन पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

Tue Jun 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने सिटी सेंटर स्थित ग्रैब स्पेस ऑफिस में परिवर्तन प्रबंधन पर एक आकर्षक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र में एबीवी-आईआईआईटीएम के प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पटवर्धन मुख्य वक्ता थे।कार्यक्रम की […]

You May Like

मनोरंजन