‘ईरान के हमले में इजरायली सेना के एक ठिकाने पर हल्की क्षति, अनेक प्रक्षेपास्त्र रास्ते में ही मार गिराए गए’

नयी दिल्ली/तेल अवीव , 14 अप्रैल (वार्ता) इजरायल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि ईरान की ओर से उनके देश पर हमलें में दक्षिणी इजरायल के एक सैन्य ठिकाने पर बुनियादी ढांचे को हल्की क्षति हुई है जमीन से जमीन पर वार करने वाले दर्जनों ईरानी प्रक्षेपास्त्रों को बीच में ही नष्ट कर दिया गया।

आईडीएफ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने पृष्ठ पर एक बयान में कहा कि उन्होंने ईरान से छोड़े गए प्रक्षेपास्त्रों को पहचान लिया था और उनमें से अधिकतर को अपनी हवाई प्रतिरक्षा प्रणाली को इजरायल की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट कर दिया।

बयान में कहा गया है कि इसमें इजरायल के ऐरो वायु रक्षा प्रणाली का उपयोग किया गया तथा इस काम में इजरायल के रणनीतिक सहयोगियों ने भी मदद की।

बयान में कहा गया है कि ईरान के कुछ प्र्रक्षेपास्त्र इजरायल में कुछ जगहों पर पर जरूर गिरे हैं।
इनमें से दक्षिण इजायल में सेना का एक ठिकाना भी है जहां अवसंरचनात्मक सुविधाओं को कुछ हल्की क्षति पहुंची है।

बयान में कहा गया है कि ईरान ने कई आक्रामक विमानों तथा क्रूज प्रक्षेपास्त्रों का भी इस्तेमाल किया और बचाव की कार्रवाई में आईडीएफ ने दर्जनों लड़ाकू विमानों को शामिल किया है।

आईडीएफ ने कहा है कि उसने इजरायल की सीमाओं की रक्षा के लिए सभी मार्चों पर तैयारी कर रखी है।

Next Post

मुर्मु, धनखड़ मोदी, बिड़ला, अन्य गणमान्य ने दी भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 14 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला , केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विभिन्न सदस्यों , अनेक सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव […]

You May Like