राजस्व और पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की सतत निगरानी करें: कमिश्नर

संवेदनशील मुद्दों पर संबंधित पक्षों से सतत संवाद रखें: आईजी
नवभारत न्यूज
रीवा, 8 मई, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर गोपाल चन्द्र डॉड ने कानून और व्यवस्था की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा करें. कानून और व्यवस्था की सतत निगरानी करें. संभाग में किसी भी स्थान में साम्प्रदायिक विवाद की स्थिति नहीं है. सभी समुदाय के लोग परंपरागत रूप से सदभाव के साथ रहते हैं. जमीन अथवा अन्य सम्पत्तियों के विवाद को कई बार सामुदायिक विवाद में बदलने का प्रयास किया जाता है. इन पर कड़ी कार्यवाही करें. जिला स्तर पर शांति समिति की नियमित बैठक आयोजित कर कानून और व्यवस्था से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करें. विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के प्रयास करें. जिन स्थानों में पहले किसी वजह से विवाद हुआ है उन स्थानों में त्यौहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखें.
बैठक में आई.जी. एमएस सिकरवार ने कहा कि विभिन्न त्यौहार और पर्व के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध रखें. विभिन्न धर्मों से जुड़े जुलूसों को परंपरागत मार्गों से ही निकलने की अनुमति दें. विवादित स्थलों में सतत निगरानी रखें. जिन स्थानों में किसी भी कारण से दो समुदायों में विवाद उत्पन्न हुए हैं वहाँ कड़ी निगरानी रखें. संवेदनशील मुद्दों पर सभी संबंधित पक्षों से सतत संवाद बनाए रखें. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी रणनीति के अनुसार कार्यवाही करें. आवश्यक होने पर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अवश्य करें. बैठक में डीआईजी साकेत पाण्डेय, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे.

Next Post

मौसम ने ली करवट:झमाझम बारिश और गिर ओले, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, किसानों के चेहरे पर खुशी

Wed May 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत, न्यूज नवभारत,हटा/दमोह.आंधी और बारिश के बीच हटा शहर में बुधवार अपराह्न खुशनुमा मौसम का नजारा. मानसून से लोगों को गर्मी से राहत, किसान को फायदा जमीन की जुताई मेें जुटे. जिले में हवाओं के बीच मानसूनी […]

You May Like