सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा नगरीय क्षेत्रो वार्डो का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।
निगमायुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया कि वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये। उन्होंने वार्ड 45 के भ्रमण के दौरान देखा कि वार्डवासियो के द्वारा अपने भवन निर्माण से संबंधित सामाग्री सड़को में रखा गया है।
निगमायुक्त द्वारा निर्माण सामंग्रियो को जप्त कर संबंधित के विरूद्ध जुर्मान लगाने की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त के द्वारा परसौना जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुडंई शो रूम के सामने अतिक्रमण कर बनाये गये रैम्प तोड़कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री जेपी त्रिपाठी, प्रवीण गोस्वामी, रावेन्द्र सिंह सहित निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहें।