मजदूरी के बहाने ले जाकर महिला से किया दुष्कर्म

 पुलिस ने आरोपी को उसके ससुराल से दबोचा

सतना : मजदूरी के बहाने अपने साथ ले गए आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके चलते पीडि़त महिला ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसकी ससुराल से दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.चित्रकूट थाना प्रभारी डी आर शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया द्वारा दुष्कर्म की शिकायत की गई थी. फरियादिया ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करने के लिए सुबह अपने घर से निकली और आरोग्यधाम गेट के पास जाकर खड़ी हो गई.

लगभग आधा घंटे तक वहां खड़े रहने के बाद वहां पर राजकुमार केवट उर्फ काका पिता भूरा केवट उम्र 35 वर्ष निवासी छीर ताला थाना कर्बी चित्रकूट उप्र आ गया. राजकुमार ने महिला से कहा कि बाबा की कुटिया में काम है जहां पर एक मजदूर की आवश्यकता है. यह कहते हुए उसने महिला को मजदूरी करने के लिए अपने साथ ले लिया. वह महिला को आटो में बैठा कर स्फटिक शिला मोड़ पर ले गया. जहां पर काम करने के बहाने वह उसे नदी के पार जंगल की ओर ले गया.

सूनसान स्थान पाकर राजकुमार ने महिला की साड़ी से उसका मुंह बांध और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद राजकुमार ने धमकी देते हुए कहा कि यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके पति को जान से मार देगा. कुछ दिन तक डरी सहमी रहने के बाद महिला ने घटना के बारे में पति को बताया. जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 64 और 351 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरु की. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को ताला मोहडा थाना मऊ जिला चित्रकूट उप्र से दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया

Next Post

क्रोध में जीवन नहीं,बल्कि बोध में छिपा हैखुशी का रहस्य:धीरेन्द्र शास्त्री

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अल्प प्रवास पर सतना पहुचे बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री ने वांधवगढ़ कालोनी में लगाया दरबार सतना:देश और विदेश में सनातन संस्कृति और संस्कार के प्रचार-प्रसार में लगे बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा […]

You May Like

मनोरंजन