खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती

खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती

ढाका, 12 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया को गुरुवार तड़के ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली।

ढाका ट्रिब्यून ने मेडिकल बोर्ड के निर्णय का हवाला देते हुये बताया कि मैडम (खालिदा) को एवरकेयर अस्पताल ले जाय गया जहां उनके चिकित्सक प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन ने उनके कई शारीरिक परीक्षणों के लिये कहा है।

बीएनपी मीडिया सेल के सैरुल कबीर खान ने कहा कि सुश्री जिया अपने गुलशन घर से लगभग 1.40 बजे अस्पताल पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले 21 अगस्त को सुश्री जिया 45 दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 जून को विशेषज्ञ सर्जनों की एक टीम ने उनकी छाती में पेसमेकर लगाया।

गौरतलब है कि सुश्री जिया लंबे समय से लीवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह, किडनी, फेफड़े, हृदय और आंखों की समस्याओं से जूझ रही हैं।

Next Post

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा लुटेरी दुल्हन

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर : इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो बार-बार शादी कर व्यवसायी और ज्वेलर्स से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। इसमें लुटेरी दुल्हन ही मास्टर माइंड थी। इसके अलावा गिरोह […]

You May Like