चोरी गई तीन बाइक बरामद, 2 गिरफ्तार

 

सेंधवा, (नवभारत)।

ऑपरेशन हवालात के तहत शहर पुलिस द्वारा महाराज गली, किला अंदर तथा टैगोर बैड़ी क्षेत्र से चोरी की गई 3 बाइक को बरामद किया गया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी अज्जु से 2 स्पलेंडर प्लस तथा एक नाबालिक से स्पलेंडर प्लस बाइक जब्त की है। पुलिस के अनुसार महाराज गली निवासी फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि उनकी स्पलेंडर प्लस बाइक घर के सामने से अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। वहीं टैगोर बैड़ी निवासी फरियादी की बाइक टैगोर बेड़ी से तथा मोगरीखेड़ा निवासी फरियादी की बाइक किला परिसर मेले में से चोरी हुई थी। जिस पर शहर थाने पर अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन एवं एएसपी अनिल पाटीदार व एसडीओपी अनुभाग सेंधवा अजय वाघमारे के निर्देशन में थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें एक संदेही स्पलेंडर प्लस बाइक ले जाते हुए दिखा। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर शातिर चोर अज्जु उर्फ राजेश पिता दिनेश निवासी कन्नडग़ांव का होना पाया गया। जिससे किला अंदर व टैगोर बैड़ी से चोरी गई 2 स्प्लेंडर प्लस बाइक जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।

टीम ने महाराज गली से चोरी गई बाइक की फुटेज देखी। जिसके आधार पर वासवी निवासी नाबालिग को पकडक़र पुछताछ की। जिसके कब्जे से चोरी गई बाइक जब्त की तथा नाबालिग के अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि टीम द्वारा शहर से चोरी गई 3 स्पलेंडर प्लस बाइक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Next Post

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी)

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email औषधि निर्माण विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार सभी को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जेनेरिक औषधियों को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं […]

You May Like

मनोरंजन