नदी किनारे बुजुर्ग ने लगाई फांसी

जबलपुर: मझगवां थाना अंतर्गत चंडी घाट पुल के पास नदी किनारे बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के मुताबिक रामबाबू सिंह ठाकुर 28 वर्ष निवासी गाडा मझगवां ने सूचना दी कि उसके पिता के चाचा सुरेन्द्र सिंह 81 वर्ष की शादी नहीं हुयी थी.

परिवार नहीं होने से हम लोगों के साथ रहते थे दादा सुरेन्द्र सिंह काफी बृद्ध थे मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। दादा सुरेन्द्र सिंह सोंठी ने नदी के किनारे चंडी घाट पुल के पास कहुआ के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Next Post

क्राइम ब्रांच ने दबोचा ईनामी बदमाश

Tue Mar 4 , 2025
जबलपुर: क्राइम ब्रांच ने  फरार चल रहे ईनामी शातिर बदमाश लकी उर्फ गौरव पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी प्रदीप कुमार शेंडे ने बताया कि बरगी थाने मेें 9 फरवरी को दर्ज लूट प्रकरण, बरेला थाने में दर्ज एक अन्य प्रकरण में लकी उर्फ गौरव  निवासी रविंद्र नगर थाना […]

You May Like