लखनऊ 03 मार्च (वार्ता) बेथ मूनी (96 नाबाद) की विस्फोटक पारी और हरलीन देओल (45) के बीच दूसरे विकेट के लिये 101 रन की शतकीय भागीदारी की मदद से गुजरात जायंट्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले में सोमवार को यूपी वारियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
इकाना स्टेडियम पर मूनी की बल्लेबाजी आज आकर्षण का केंद्र बनी। मूनी अपने डब्ल्यूपीएल करियर के पहले शतक से चूक गयी मगर यह उनके डब्ल्यूपीएल करियर का अधिकतम स्कोर रहा। अपने बेखौफ अंदाज से उन्होने यहां बैठे हजारों युवा प्रशंसकों की तालियां भी बटोरी। अपनी आतिशी पारी के दौरान उन्होने 59 गेंदों का सामना किया और 17 खूबसूरत चौके जड़े।
दयालन हेमलता (2) का विकेट पहले ओवर में ही गिरने के बावजूद मूनी ने नयी बल्लेबाज हरलीन के साथ बेखौफ अंदाज में खेलते हुये धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और इकाना में बैठे चंद हजार दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। पारी के 13वें ओवर में यूपी को दूसरी सफलता हरलीन के विकेट के रुप में मिली जब सोफ़ी एकल्सटन की गुगली को हिट करने से चुकी हरलीन क्लीन बोल्ड हो गयी।
अर्धशतक बनाने से चुकी हरलीन ने अपनी 32 गेंदो की पारी में छह बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। दूसरे छोर पर खूंटा गाड़ कर बल्लेबाजी कर रही मूनी ने यूपी के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं किया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शाट लगाना जारी रखा। इस बीच गुजरात को कप्तान एश्ली गार्डनर (11) और डिएंड्रा डॉटिन (17) के रुप में दो और झटके लगे जिससे गुजरात की रन गति पर आंशिक असर भी पड़ा। पारी के 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने फ़ीबी लिचफ़ील्ड का विकेट झटका।
यूपी की ओर से सोफ़ी एकल्सटन दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बनी वहीं दीप्ति शर्मा,शिनेल हेनरी और क्रांति गौड़ ने एक एक विकेट अपनी झोली मेंं डाले।
