रमौआ बांध के पास बनाया जा रहा है चार्जिंग स्टेशन

ग्वालियर: निगमायुक्त एवं प्रभारी स्मार्ट सिटी सीईओ अमन वैष्णव ने रमौआ डैम के पास बन रहे नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन, कार, बस चार्जिंग स्टेशन सहित गिरवाई पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन और नगर निगम संग्रहालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में निगमायुक्त ने तेज गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।नगर निगम द्वारा रमौआ बांध के पास नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।

निगमायुक्त ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। इस ट्रांसफर स्टेशन के प्रारंभ हो जाने से ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के वाडॉ का कचरा संग्रहण तेज गति और कुशलता के साथ हो सकेगा। इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा रमौआ डैम के पास चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है।

निगमायुक्त एवं प्रभारी स्मार्ट सिटी सीईओ ने रमऊआ डैम के पास निर्मित होने वाले चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ 19 बस एवं कार चार्जिंग हो सकेंगी। साथ ही 60 बसों की पार्किंग की क्षमता होगी। इसके बाद निगमायुक्त ने गिरवाई पर निर्माणाधीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने नगर निगम संग्रहालय का निरीक्षण किया। यहां पर अधिकारियों को इंटेक कंपनी के साथ समन्वय बनाकर तेज गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Next Post

किला घूमने पहुंचे युवकों में जमकर मारपीट

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: नए साल पर किला घूमने पहुंचे युवकों में विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई।मारपीट में लात घूसे और बेल्ट चले। आधा दर्जन युवकों ने दो युवकों को पीटा। सैकड़ो सैलानी तमाशा देखते रहे। घटना का वीडियो […]

You May Like

मनोरंजन