हाई कोर्ट से मैराथन एवं रैली आयोजित

इंदौर:मध्यस्थता एवं लोक अदालत के प्रति जनजागरूकता के लिए उच्च न्यायालय परिसर से आज मैराथन एवं रैली का आयोजन किया गया। जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विवेक रूसिया ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन और रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश गण अधिवक्ता गण एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के कैंपस में आज, रविवार 02 मार्च 2025 को मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। सुबह 7.30 बजे उत्साह ऊर्जा एवं जोश से भरे वातावरण के साथ मैराथन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री संजीव सचदेवा एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर के अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया सहित उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधिपति उपस्थित थे।

Next Post

आज तक नही हो सका हिरन नदी का सीमांकन

Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी: जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर के निर्देश के महीनों बाद भी आज तक हिरन नदी का सीमांकन नहीं हो सका। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब अतिक्रमण के चपेट में घिरी हिरन नदी का सीमांकन […]

You May Like

मनोरंजन