जबलपुर:डुमना रोड में बर्थडे पार्टी के जश्न क दौरान हर्ष फायरिंग हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवकों की टोली बड़ी संख्या में जन्मदिन मनाने पहुंची। केक काटने के एक युवक ने गन से गोली चलाई। इसके बाद एक अन्य युवक भी हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो खमरिया थाना क्षेत्र स्थित एक मैगी प्वाइंट का बताया जा रहा है।
जन्मदिन पार्टी तीन फरवरी को हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रदीप शेंडे ने बताया कि शनिवार को एक पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।