धनखड़ रविवार को केरल, तेलंगाना के दौरे पर, तिरुवनंतपुरम में देंगे पी. परमेश्वरन स्मृति व्याख्यान

नयी दिल्ली, 01 मार्च (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को तेलंगाना और केरल के एकदिवसीय दौरे पर होंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री धनखड़ तिरुवनंतपुरम में भारतीय विचार केन्द्रम द्वारा आयोजित चौथा पी. परमेश्वरन स्मृति व्याख्यान देंगे।

श्री धनखड़ तेलंगाना के दौरे में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद के संकाय कर्मचारियों और छात्रों से भी बातचीत करेंगे।

गौरतलब है कि पहला पी. परमेश्वरन स्मृति व्याख्यान 25 फरवरी 2021 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिया था। हिंदुत्व धारा के चिंतक पी. परमेश्वरन (03 अक्टूबर 1927 – 09 फरवरी 2020) को उनके प्रसंशकों और सहयोगियों के बीच परमेश्वरजी के नाम से जाना जाता था।

श्री परमेश्वरन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रचारक थे तथा तत्कालीन जनसंघ के उपाध्यक्ष भी बने थे। वह भारतीय विचार केंद्र के निदेशक तथा विवेकानंद केंद्र के अध्यक्ष भी रहे। उन्हें पद्म विभूषण (2018), पद्म श्री (2004) तथा अमृत कीर्ति पुरस्कार (2002) से सम्मानित किया गया था। वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण 09 फरवरी 2020 को उनका निधन हो गया था।

Next Post

बैंक के अंदर बुजुर्ग से 12 हजार रुपए ठगे

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से 12 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बैंक में एक बुजुर्ग 50 हजार रुपए निकालने गया […]

You May Like

मनोरंजन