भोपाल में 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप 3 मार्च से

भोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षा की।

श्री सारंग ने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और कोच के ठहरने, भोजन, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, प्रतियोगिता का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बोट क्लब सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकें। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक श्री बी.एल. यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री सारंग ने बताया कि बड़े तालाब स्थित मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब पर 3 मार्च से 7 मार्च तक 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 मार्च को प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, क्याकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की विशेष प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर खेल प्रेमियों को जल क्रीड़ा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि चैंपियनशिप में 25 राज्यों से लगभग 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें रोइंग के कुल 14 इवेंट होंगे। यह चैंपियनशिप देश के शीर्ष रोवर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी।

42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में सीनियर पुरूष, सीनियर महिला और पैरा रोइंग स्पर्धाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी। सभी स्पर्धाएं 2000 मीटर की दूरी पर आयोजित की जाएँगी। सीनियर मेन्स वर्ग में सिंगल स्कल्स (एम1एक्स), डबल स्कल्स (एम 2 एक्स), कॉक्सलेस पेयर्स (एम2), कॉक्सलेस फोर्स (एम 4-), लाइटवेट मेन डबल स्कल्स (एलएम 2 एक्स), ओपन डबल स्कल्स (एम 2एक्स – सिविलियन), कॉक्सलेस फोर्स (एम 4- – सिविलियन), क्वाड्रपल स्कल्स (एम 4 एक्स) और कॉक्स्ड ईट्स (एम8+) शामिल हैं।

सीनियर महिला वर्ग में सिंगल स्कल्स (डब्लु 1 एक्स), डबल स्कल्स (डब्लु 2X), कॉक्सलेस पेयर्स (डब्लु 2-), कॉक्सलेस फोर्स (डब्लु 4-), लाइटवेट वुमन डबल स्कल्स (एल डब्लु 2 एक्स), क्वाड्रपल स्कल्स (डब्लु 4 एक्स) और कॉक्स्ड ईट्स ( डब्लु 8+) की स्पर्धाएं होंगी। पैरा रोइंग स्पर्धाओं में पैरा मेन सिंगल स्कल (पीआर 3 एम1 एक्स) और पैरा वुमन सिंगल स्कल (पीआर 3 डब्लु 1 एक्स) प्रतियोगिताएँ होंगी।

Next Post

वंचित वर्गों को फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर निष्पक्ष और त्वरित न्याय मिले: मुर्मु

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद 28 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छात्रों से कहा है कि उनका लक्ष्य समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से कमजोर तथा वंचित वर्गों को फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर निष्पक्ष और त्वरित न्याय प्रदान […]

You May Like