जिसमे केमिस्ट लीग का पहला मुकाबला डॉक्टर्स इलेवन और प्रेसक्लब इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेसक्लब इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में 80 रन का लक्ष्य रखा, जिसे डॉक्टर्स इलेवन ने बड़ी ही आसानी से पांच ओवर में 2 विकेट खोकर बना लिया। वहीं दूसरा मैच एमआर इलेवन बनाम फार्मा किंग्स इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआर इलेवन ने 10 ओवरों में 115 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे चेस करने उतरी फार्मा किंग्स इलेवन ने 3 विकेट खोकर आठवें ओवर में ही बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।गौरतलब है कि जिला औषधी विक्रेता संघ की केमिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का यह सफलतम दूसरा वर्ष है। संघ ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस क्रिकेट लीग में शामिल होकर क्रिकेट का आनंद लेने की अपील की है।
आज इन टीमो के बीच होंगे मुकाबले
कैमिस्ट प्रीमियर लीग के दूसरे दिन यानिकी शुक्रवार को पांच मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमे पहला मैच छिंदवाड़ा टाइगर्स बनाम सिंगोड़ी इलेवन के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच नवेगांव इलेवन बनाम सौसर इलेवन, जिसके बाद छिंदवाड़ा लॉयंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बिछुआ, छिंदवाड़ा पैंथर्स बनाम ड्रेगन इलेवन उमरानाला एवं अंत मे पंजाब किंग्स बनाम ब्लेक पैंथर्स परासिया के बीच मैच खेले जाएंगे।