यामी गौतम ने अपनी सफलता के लिए दर्शकों और अपने चाहने वालों के प्रति आभार जताया

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी सफलता के लिए दर्शकों और अपने चाहने वालों के प्रति आभार जताया है।

यामी गौतम ने बैक-टू-बैक हिट्स के साथ अपनी जेनरेशन की सबसे सफल अभिनेत्रियों में अपनी जगह पक्की कर ली है। आर्टिकल 370 जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म से लेकर हाल ही में रिलीज़ हुई धूमधाम तक, यामी ने हर बार ऐसा परफॉर्मेंस दिया है जिसने दर्शक और समीक्षक दोनों को प्रभावित किया है। बीते पांच सालों में चोर निकल के भागा, ओएमजी 2, लॉस्ट जैसी कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने दमदार अभिनय से कमाल कर दिखाया है। यामी की ये लगातार सफलता साबित करती है कि वो सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि कंटेंट और कमर्शियल सक्सेस का परफेक्ट बैलेंस बनाने वाली स्टार भी हैं।

यामी गौतम ने कहा, यह एक सफर है… जब मैं लोगों के चेहरे पर खुशी देखती हूं और वो मेरी फिल्मों की सराहना करते हैं, तो बहुत अच्छा महसूस होता है। मेरे मन में किसी तरह की शिकायत या गिला नहीं है। यह एक ऐसी जर्नी है, जिसे हर किसी को अकेले तय करना पड़ता है, फिर चाहे आप इंडस्ट्री से हों या बाहरी दुनिया से। आखिरकार, आखिरी फैसला तो दर्शकों के हाथ में ही होता है।

यामी गौतम ने अपनी सफलता के लिए दर्शकों और अपने चाहने वालों के प्रति आभार भी जताया। उन्होंने कहा, मैं सबसे ज्यादा शुक्रगुजार हूं उन दर्शकों की, जिन्होंने मेरे काम को ‘आर्टिकल 370’ और अब ‘धूम धाम’ में इतना प्यार दिया… हर कदम, हर प्रोजेक्ट में मेरा साथ दिया।

Next Post

तुहिन कांत पांडेय सेबी अध्यक्ष नियुक्त

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) सरकार ने वित्त सचिव और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को सेवा विस्तार मिलने […]

You May Like

मनोरंजन