राज्यों को मजबूत बनाने में गुणवत्ता के लिए संकल्प महत्वपूर्ण : जक्ष्य शाह

नयी दिल्ली/ कोहिमा 27 फरवरी (वार्ता) भारतीय गुणवत्ता परिषद् (क्यूसीआई) के अध्यक्ष जक्ष्य शाह ने गुणवत्ता-संचालित सुधारों के माध्यम से राज्यों को सशक्त बनाने में गुणवता संकल्प की भूमिका पर बल दिया है और कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता मानकों सहित हर मामले में राज्यों का विकास जरूरी है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक श्री शाह कोहिमा में ‘गुणवत्ता संकल्प नागालैंड’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नागालैंड एक ऐसा राज्य है जो स्थिरता, उद्यमशीलता और उत्कृष्टता को महत्व देता है और अपने इन्हीं गुणों के कारण यह न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए एक आदर्श है ।
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आज गुणवता संकल्प में चर्चा के माध्यम से, हम विकसित भविष्य की ओर नागालैंड की यात्रा में गुणवत्ता को शामिल करने के लिए नए मार्ग तलाशेंगे। क्यूसीआई अपना समर्थन और सहयोग देते हुए यह सुनिश्चित करेगा कि गुणवत्ता-संचालित पहलों के माध्यम से नागालैंड की अनूठी पहचान और क्षमता को बढ़ाया जाए।”
उद्घाटन सत्र में नागालैंड सरकार के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने कहा कि राज्य के लोग राष्ट्र के लिए गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में कार्य कर सकते हैं। उत्कृष्टता और गुणवत्ता की खोज हमारी प्रगति के केंद्र में है और नागालैंड इस यात्रा में भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे आम जन की आकांक्षाएं राज्य की गुणवत्ता को परिभाषित करती हैं और वे हमारे राज्य के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राज्य के मुख्य सचिव डॉ. जे. आलम, मुख्यमंत्री के सचिव केसोन्यू योमे (आईएएस) और क्यूसीआई के महासचिव चक्रवर्ती कन्नन भी शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में गुणवत्ता आधारित विकास को आगे बढ़ाने में राज्य के प्रयासों का समर्थन करना है। आंध्र प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में प्रभावशाली कार्यक्रमों के बाद, भारतीय गुणवत्ता परिषद् (क्यूसीआई) ने गुणवत्ता संकल्प का अब नागालैंड में शुभारंभ किया है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यरूप से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल, उद्योग तथा एमएसएमई एवं पर्यटन में गुणवत्ता मानकों को बढ़ाने पर चर्चा की गयी।

Next Post

एआई अपनाने में तेजी ला रही कंपनियां, कुशल प्रतिभाओं को पाना मुश्किल

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 27 फ़रवरी,(वार्ता) देश की अधिकांश कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को अपनाने में तेजी ला रही है लेकिन कुशल प्रतिभाओं को पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। दो साल बाद, जनरेटिव एआई एक चर्चा का […]

You May Like

मनोरंजन