मुरैना: मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर रेत माफिया पुलिस के एक दर्जन जवानों के बीच से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहा। पुलिसकर्मी लाठी से रेप माफिया को पीटते रहे, इसके बावजूद उसने ट्रैक्टर नहीं रोका। यह घटना मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर सागरपाडे की है। चंबल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन हो रहा था।
एल पुलिस ने रेत माफिया को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को जमकर लठ्ठ मारे। चालक अवैध रेत से भरी हुई ट्रॉली को ट्रैक्टर से लेकर भाग गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल रही। इस घटनाक्रम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वाहनों का जाम लग गया। मप्र पुलिस का कहना है कि यह घटना राजस्थान की सीमा में हुई है।
