मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

श्री शर्मा ने मध्यप्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की खजुराहो सहित 6 लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में जिस प्रकार से जनता जनार्दन ने आगे बढ़कर मतदान में भाग लिया है, उसके चलते मतदान लगभग 59 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आज इस लोकतंत्र के महापर्व में मध्यप्रदेश के नागरिकों, हमारे मतदाता भाई-बहनों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारी माता-बहनों, युवाओं और 18-19 वर्ष के नव मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़चढ़कर भाग लिया है। खजुराहो, रीवा, सतना, दमोह, सागर और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित मतदान के लिए वे सभी मतदाताओं, प्रदेश के नागरिकों को बधाई और धन्यवाद देते हैं। इसके साथ ही प्रदेश के प्रशासन और चुनाव आयोग को भी धन्यवाद देते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का भी अभिनंदन करते हैं, जिन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश-प्रदेश की जनता में आज मतदान किया है। उन्होंने कहा कि जनता का एक वोट देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करता है। एक वोट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अधिकतम मतदान के लिए कार्य किया है, उनको भी वे धन्यवाद देते हैं।

Next Post

वन्य क्षेत्रों में पानी का गहराया संकट, समीपी गांवों में पहुंच रहे वन्यजीव

Fri Apr 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वन क्षेत्रों में पानी की नहीं बनाई गई व्यवस्था, वन क्षेत्रों से लगे रिहायशी क्षेत्रों में बढ़ रहा खतरा नवभारत न्यूज सीधी 26 अप्रैल। गर्मी की तपिस दिनोंदिन तेज होने से पहाड़ी क्षेत्रों में जल संकट भी […]

You May Like