बिना सहमति बंद कर रहे सीएम हेल्पलाईन

मामला : जनपद पंचायत नलखेड़ा का, शिकायतकर्ता ने फिर से की एल-1 अधिकारी की शिकायत

 

नलखेड़ा, 22 अक्टूबर. प्रदेश के मुखिया सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण को लेकर गंभीर हैं. निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही भी हो रही है, लेकिन जनपद पंचायत नलखेड़ा में एल-1 अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर की गई शिकायत का ना तो निराकरण किया गया और ना ही शिकायतकर्ता से शिकायत बंद करने हेतु सहमति दर्ज कराई गई. बल्कि अनर्गल जवाब देकर शिकायत को फोर क्लोज कर दिया. अब देखना है कि इस मामले में उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नलखेड़ा की ग्राम पंचायत रिंछी में सरपंच और सचिव के द्वारा बिलों के भुगतान में शासकीय राशि के दुरुपयोग कर वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतकर्ता के द्वारा एक शिकायत सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कराई थी. उक्त शिकायत के निराकरण के लिए एल-1 अधिकारी जितेंद्रसिंह सेंगर के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अपने मातहतों सचिव एवं सरपंच को बचाते हुए शिकायतकर्ता की बिना सहमति के अनर्गल जवाब प्रस्तुत कर शिकायत को फोर क्लोज बंद कर दिया है. उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्ता के द्वारा पुन: सीएम हेल्पलाईन पर एल-1 अधिकारी जितेंद्रसिंह सेंगर के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई गई है. उक्त शिकायत के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से एल-1 अधिकारी जितेंद्रसिंह सेंगर को ही नियुक्त किया है. अब प्रश्न यह उठता है कि क्या अपने ही विरुद्ध की गई शिकायत की जांच जनपद पंचायत के सीईओ सेंगर कर पाएंगे या नहीं. या फिर से शिकायतकर्ता की शिकायत को अनर्गल जवाब डालकर फोर क्लोज कर बंद कर दिया जाएगा.

Next Post

स्वास्थ्य बीमा दावे का निपटारा 45 मिनट में

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रिस्टीन केयर ने सूची से बाहर के अस्पतालों में नगदीरहित उपचार शुरू करने के लिए बीमा कंपनियों से की साझेदारी की है जिससे सिर्फ 45 मिनट में स्वास्थ्य बीमा […]

You May Like