कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को दी सौगात

 

*पीएम जनमन योजना के तहत MP की 86 और CG की 18 सड़कों को मिली मंजूरी*

 

 

*प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में गांव गांव लगातार बारहमासी सड़कों से जुड़ रहे है*

 

 

*मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रूपए की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को मिली मंजूरी*

 

*मध्यप्रदेश के अनुपपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल*

 

*मध्यप्रदेश में अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को दी गई है मंजूरी*

 

*छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी, 18 सड़कों को दी स्वीकृति*

 

*छत्तीसगढ़ के 2 जिले कावर्धा की 12 और नारायणपुर की 06 सड़कों को मिली मंजूरी*

 

*छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1590.843 किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई है*

 

*ये बारहमासी सड़कें कमजोर जनजातीय समूह को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ेंगी*

Next Post

विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक , हालत नाजुक

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर । भाजपा के विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आया है। उन्हें तत्काल विशेष जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें 48 घंटे के लिए डॉक्टर […]

You May Like