संजीव अरोड़ा के घर हुई ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर हुई ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुबह से लेकर शाम तक निर्दाेष लोगों को जेल में डालने और बदले की कार्रवाई करने का काम कर रहे हैं।
श्री केजरीवाल ने आज कहा कि जाहिर है, यह कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चल रही है। इन्होंने संदीप अरोड़ा के ऊपर छापेमारी कर दी। यह कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चल रही है, बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुरी तरह से एक पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। जितनी ताकत उनके पास है, उन्होंने उन सारी एजेंसियों और संसाधनों को एक पार्टी और उनके नेताओं को खत्म करने में लगा दिया है लेकिन हमने कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए हमें किसी बात का डर नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री सुबह से शाम तक केवल ईडी और सीबीआई करेंगे, विरोधियों से बदला लेंगे, बदले की कार्रवाई करेंगे, निर्दाेष लोगों को जेल में डालने का काम करेंगे, तो पूरा देश जानता है कि वह केवल एक आदमी के लिए काम कर रहे हैं। उनका एक दोस्त है, वह केवल उसके लिए काम कर रहे हैं। धीरे-धीरे जनता को समझ में आने लगा है कि वह भाषण कुछ और देते हैं और करते कुछ और हैं। अब उनका पर्दा हटता जा रहा है और लोगों के सामने उनकी सच्चाई आ रही है कि किस तरह लोग बेरोजगारी, महंगाई और उनके भ्रष्टाचार से परेशान हैं।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक गंभीर बीमारी का शिकार हो चुके हैं। उनकी बीमारी का नाम है “नफरती बीमारी”, जो कि एक लाइलाज बीमारी है। प्रधानमंत्री मोदी को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से इतनी नफरत है कि दिन-रात उनका एक ही मकसद है कि किसी तरह इस पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करो। उनके नेताओं को पकड़-पकड़कर जेल में डालो। प्रधानमंत्री मोदी को बहुत बड़ी गलतफहमी है। यह आम आदमी पार्टी है, हम उनकी बंदर घुड़कियों से डरने वाले नहीं हैं।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रखा, लेकिन उनके घर से एक रुपया भी नहीं मिला। दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 महीने जेल में रखा। प्रधानमंत्री देश को बताएं कि उनके घर से क्या मिला? इन्होंने सत्येंद्र जैन को दो साल से अधिक समय से जेल में रखा हुआ है। जेल में उस व्यक्ति का 36 किलो वजन कम हो गया। इन्होंने मुझे 6 महीने जेल में रखा। प्रधानमंत्री के पास देश के रोजगार, इलाज, शिक्षा, देश की तरक्की और किसान के लिए फुर्सत नहीं है।
वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने एक्स पर अपने यहां ईडी के छापे पड़ने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा “मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, मुझे इस तलाशी की वजह नहीं पता है। लेकिन मैं एजेंसियों का पूरा सहयोग करूंगा और उनके हर सवाल का जवाब दूंगा।”

Next Post

जम्मू कश्मीर में जनादेश से गड़बड़ी की हर कोशिश करेंगे नाकाम : कांग्रेस

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस ने आशंका जताई है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को होने वाले मतगणना के परिणामों को प्रभावित करना चाहती है और इसके लिए हर शक्ति का इस्तेमाल […]

You May Like