ग्वालियर: अयोध्या से ग्वालियर पधारे श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष व रामानन्द सम्प्रदाय की परंपरा के संत शिरोमणि स्वामी नृत्यगोपाल दास महाराज से आज दंदरौआ सरकार महामंडलेश्वर महांत रामदास महाराज ने भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
आज अंचल के विख्यात संत बालक दास जी महाराज , जड़ेरुआ सरकार सहित अनेक धर्माचार्यों ने सिद्धेश्वर आश्रम पहुँच कर उनसे भेंट की तथा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार ग्वालियर पधारने पर उनका सम्मान किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी साथ थे