मांडविया ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से रीसेट कार्यक्रम के लिए आवेदन करने का किया आह्वान

मांडविया ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से रीसेट कार्यक्रम के लिए आवेदन करने का किया आह्वान

नयी दिल्ली 13 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को देशभर के सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से ‘सेवानिवृत्त खिलाड़ी सशक्तिकरण प्रशिक्षण’ (रीसेट) कार्यक्रम के लिए आवेदन कर खेल पारिस्थितिकी तंत्र में सक्रिय रूप से योगदान देने का आह्वान किया है।

डॉ. मांडविया ने कहा, “रीसेट कार्यक्रम देश के गौरवान्वित करने वाले हमारे सेवानिवृत्त एथलीटों को मान्यता देने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से आग्रह करते हैं कि वे नए कौशल विकसित करने, खेल समुदाय से जुड़े रहने और देश की खेल विरासत में योगदान जारी रखने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।”

उन्होंने कहा कि रीसेट कार्यक्रम पीढ़ियों के बीच की खाई को पाटेगा और इससे नई पीढ़ी को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि उनका समृद्ध अनुभव भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने, भारत में खेलों के विकास में योगदान देने और राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक आधार के रूप में काम करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने सभी सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से इस पहल के लिए आवेदन करने और देश के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को हर संभव तरीके से समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल मंत्रालय ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के लिए ‘रिसेट’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

Next Post

प्रथम और मयंक के दम पर इंडिया डी ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनंतपुर 13 सितंबर (वार्ता) खलील अहमद और आकिब खान की बेहरीन गेंदबाजी के बाद प्रथम सिंह (नाबाद 59) तथा कप्तान मयंक अग्रवाल (56) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंडिया ए ने शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी के […]

You May Like