चौकी प्रभारी पर दर्ज हुई एफआईआर

फॉर्चुनर की डिमांड: माता-पिता समेत भाई भी बना आरोपी

जबलपुर: मदन महल थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे और उसके माता-पिता समेत भाई के खिलाफ महिला थाने की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला शादी के बाद से ही महिला को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त और फॉच्र्यूनर की डिमांड किये जाने से जुड़ा हुआ हैं।

जानकारी के अनुसार पहरेवा सिहोरा निवासी प्राची पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह 8 दिसंबर 2016 को जबलपुर न्यू शोभापुर कॉलोनी अधारताल निवासी पुलिस विभाग से रिटायर्ड नंदकिशोर पांडे के पुत्र मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ नितिन पांडे के साथ हुआ था। वह शुरू से ही अपने मामा भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे स्व. प्रभात पांडे के घर पर रही है वहीं पर उसकी परवरिश हुई है।

उसका विवाह मामा के बेटे बहोरीबंद क्षेत्र से विधायक प्रणय पांडे द्वारा कराया गया था। विवाह के दौरान मंगनी में 15 लाख रुपए नगद, उसके बाद की रस्म में 20 लाख रुपए नगद, 35 तोला सोना, 40 तोला चांदी, स्कॉर्पियो वाहन तथा घर गृहस्थी का पूरा सामान दहेज में दिया गया था। इसके बावजूद भी पति नितिन पांडे, ससुर नंदकिशोर पांडे, सास सीमा पांडे, देवर सुमित पांडे द्वारा लगातार और रूपए लाने के लिए और फॉच्र्यूनर की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जाता रहा। शिकायत पर पुलिस ने नितिन पांडे, नंदकिशोर पांडे, सीमा पांडे, सुमित पांडे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है।

Next Post

अमीर बनने का शॉर्टकट कर रहा कंगाल

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शेयर बाजार का जाली कारोबार, सायबर ठग गिरोह लगा रहा चपत  जबलपुर: शॉर्टकट के जरिए रातों रात अमीर बनने की चाह और शेयर मार्केट में कमाई का लालच लोगों को कंगाल कर रहा हैं। दरअसल सायबर अपराध […]

You May Like