नवभारत न्यूज
अमिलिया 25 जुलाई। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौहा निवासी प्रवीण कुमार पाण्डेय के 7 वर्षीय बालक शिवाय पाण्डेय को एक बोलेरो चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया गया। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि हादसे के वक्त आदर्श महावीर स्कूल में पढऩे वाला शिवाय पाण्डेय शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन से घर के पास मेंन रोड पर उतरा था। उसी दौरान बहरी से अमिलिया तरफ जा रहे बुलेरो क्रमांक एमपी 66 टी 2656 काफी स्पीड से आ रही थी और बालक को अपनी चपेट में लेकर करीब 40 मीटर दूर तक घसीटते हुए भागी। बालक के गिर जाने पर बुलेरो आगे भाग खड़ी हुई। हादसे में बालक के शरीर एवं सिर में गहरी चोंटे आई हैं। घायल को उपचार के लिए सीधी लाया गया। जहां से जबलपुर रेफर करने की खबर है।