पन्ना: जिले में संभवतः पहली बार कोई जनप्रतिनिधि रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों गिरफ्तार किया गया। आज नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष श्रीमति सारिका खटीक लिफ्ट के भुगतान के एवज में 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार की गई। हासिल जानकारी के अनुसार अमानगंज निवासी कान्ट्रेक्टर राघवेंद्र राज मोदी से यह लिफ्ट के भुगतान के नाम पर ली गई थी। राघवेंद्र मोदी ने बताया कि लिफ्ट के भुगतान की कमीशन राशि हर माह अध्यक्ष द्वारा बढ़ाई जा रही थी।
जिससे वे तंग आ गये थे। जिस कारण उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर को की थी। चार माह के लिफ्ट के भुगतान के नाम पर 40 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसमें 10 हजार पहले दे चुका था। शेष 30 हजार की राशि आज देने गया था जिसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हांथों रिश्वत की राशि सहित पकड़ लिया। लोगों का मानना है कि पन्ना जिले में किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है जिससे हड़कंप मच गया है.
दमोह जिले की हटा से भाजपा विधायक उमा खटीक की पुत्री हैं सारिका खटीकः- ज्ञात हो कि रिश्वत काण्ड में फंसी नगर परिषद अध्यक्ष अमानगंज सारिका खटीक पति शारदा खटीक पडोसी जिले दमोह की हटा विधानसभा से वर्तमान विधायक उमा देवी खटीक की पुत्री हैं। जो कि विवाह के पूर्व दमोह जिला पंचायत की सदस्य भी रह चुकी हैं। उनका विवाह अमानगंज में शारदा खटीक के साथ हुआ था और वे वर्तमान में नगर परिषद अमानगंज की भाजपा नेत्री के साथ साथ नगर परिषद की चेयरमेन हैं