मोबाइल न मिलने पर छात्र ने जहर पीकर की आत्महत्या

इंदौर: मोबाइल न मिलने से नाराज 16 वर्षीय छात्र ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मां ने उसे पिता की सैलरी आने पर मोबाइल दिलाने की बात कही थी, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा. मां ने मंगलसूत्र गिरवी रखने तक की पेशकश की, फिर भी उसने जहर पी लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.छत्रीपुरा थाना से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय मृतक छात्र प्रिंस निवासी आदर्श इंदिरा नगर 9वीं कक्षा का छात्र था.

पुलिस के अनुसार प्रिंस को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी. कुछ दिनों पहले, पटना से लौटते समय ट्रेन में उसका मोबाइल चोरी हो गया था. तब से वह नया मोबाइल खरीदने के लिए घरवालों पर दबाव डाल रहा था. रविवार रात प्रिंस ने अपनी मां सुधा से तुरंत नया मोबाइल दिलाने की जिद की. जब मां ने कहा कि खाना खाने के बाद मोबाइल लेने चलेंगे, तो प्रिंस गुस्से में घर से निकल गया.

इसके बाद, वह नजदीकी किराना दुकान पर गया और जहरीली दवा की पुड़िया खरीदकर पानी में घोलकर पी गया. हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रिंस बातचीत कर रहा था. उसने कहा था कि उसने केवल डराने के लिए जहर पिया था. मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Next Post

दमिश्क में शक्तिशाली विस्फोट सुने गए

Wed Feb 26 , 2025
बेरूत, 26 फरवरी (वार्ता) सीरिया के दक्षिण में इजरायली विमानों को देखे जाने के बीच दमिश्क में कई शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। अल-वतन अखबार ने बुधवार को यह खबर दी है। अखबार ने कहा कि सीरियाई राजधानी के उपनगरों में उसी समय विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं, […]

You May Like