दूग्ध के दाम में बढ़ोतरी नहीं हेने पर सप्लाय बंद करने की चेतावनी

नवभारत न्यूज

रतलाम। दूध के दामों में बढ़ोतरी नहीं होने पर दुग्ध उत्पादक और वितरणों ने हड़ताल पर जाएंगे। बैठक आयोजित कर दूध के दाम बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया। दुग्ध उत्पादकों ने दूध के दाम में इजाफा नही होने पर सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है।

क्षेत्र के दूध उत्पादक किसानों की बैठक मंगलवार को हुई। किसानों ने 5 रुपए प्रति लीटर दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के भाटी बड़ोदिया, सागोद, मूंदडी, बाजेड़ा, कलोरी समेत 20 से अधिक गांव के दूध उत्पादक शामिल हुए। दूध उत्पादक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि हम 2 साल से दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिा जा रहा हैं। तब से दूध उत्पादक घाटा सहन कर रहे हैं। दुधारू पशुओं से लगाकर खल, कपास्या, भूसा सभी चीजे के दाम बढ़ गए हैं। पशुओं के चारे के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में दूध उत्पादकों के लिए भी दूध का दाम बढ़ाना जरूरी हैं।बैठक में दूध उत्पादक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, ईश्वरलाल, मुन्नालाल, निंरजन कलोरी, प्रदीप चंदोडिय़ा, हीरालाल गुर्जर, विनोद डाबड़ी सहित अन्य दूध उत्पादक किसान मौजूद रहे। शहर में बाजार में वर्तमान में दूध उत्पाद किसान 50 से 52 रूपए प्रति लीटर में विक्रेताओं को दूध दे रहे हैं और आम जनता को यह दूध 55 रूपए प्रति लीटर के भाव में मिल रहा हैं। दुग्ध उत्पादकों की मांग के अनुसार भाव 60 रूपए प्रति लीटर होता है तो आम जनता को भी मंहगाई का झटका लगेगा और दूध के दाम 65 रूपए प्रति लीटर तक हो सकते हैं।

Next Post

महाशिवरात्रि पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। महाशिवरात्रि पर बुधवार 26 फरवरी को भगवान अचलेश्वर महादेव के सानिध्य में अचलनाथ मैरिज गार्डन, साइंस कॉलेज के सामने निशुल्क अखंड महारुद्र अभिषेक एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजन तथा रुद्राक्ष वितरण का आयोजन किया […]

You May Like

मनोरंजन