यादव ने शाम को दूसरे चरण में निवेशकों से वन टू वन भेंट की

भोपाल, 24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑटो एक्सपो के अवलोकन के पश्चात शाम को दूसरे चरण में निवेशकों से वन टू वन भेंट की। इस क्रम में सबसे पहले एमपिन एनर्जी लिमिटेड के श्री पिनाकी भट्टाचार्य ने भेंट की।

डॉ यादव से आज शाम श्री यागी कोजी काउंसलेट जनरल ऑफ जापान ने भेंट की। इस अवसर पर भारत और जापान के बीच परस्पर सहयोग पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने हाल ही में की गई, अपनी जापान यात्रा को सुखद बताया। व्यवसाय के क्षेत्र में और जापान की तकनीक के उपयोग का लाभ लेने के संबंध में मुख्यमंत्री ने श्री कोजी से विचार-विमर्श किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और जापान में मध्य, व्यापार और उद्योग क्षेत्र में दो पक्षीय सहयोग में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण योगदान देगा।

मुख्यमंत्री से थोलोन के सीईओ अविनाश वशिष्ठ ने भी मुलाकात की। डॉ यादव से टेलीपरफॉर्मेंस हैदराबाद के एम डी अफजल खान और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आशीष जौहरी ने भेंट कर निवेश से संबंधित प्रस्ताव पेश किए। मुख्यमंत्री से डी सी टी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनीश नाथानी ने भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ यादव से फिल्म मेकर भारत भूषण ने भी अपने साथियों के साथ मुलाकात की।

 

Next Post

श्रीधरन श्रीराम होंगे सीएसके सहायक गेंदबाजी कोच

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर एस श्रीराम को टीम का सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। श्रीधरन श्रीराम, स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइक हसी […]

You May Like

मनोरंजन