कीव, 24 फरवरी (वार्ता) क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीडीयू/सीएसयू) ब्लॉक का नेतृत्व करने वाले फ्रेडरिक मर्ज़ ने रविवार को कहा कि अमेरिका से जर्मनी की स्वतंत्रता हासिल करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि यूक्रेन का भविष्य अमेरिका के प्रति उदासीन है।
श्री मर्ज़ ने जर्मन ब्रॉडकास्टर एआरडी पर बर्लिनर रुंडे कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह मेरे लिए एक प्राथमिकता होगी कि हम अमेरिका से आजादी हासिल करें। पिछले हफ्ते दिए गए बयानों से यह स्पष्ट लगता है कि अमेरिका यूक्रेन के भविष्य के प्रति अपेक्षाकृत उदासीन है।”
उन्होंने कहा कि शांति मिशन के हिस्से के रूप में यूक्रेनी क्षेत्र पर जर्मन सैनिकों को तैनात करने का मुद्दा उठाना जल्दबाजी होगी।