सुसनेर, 24 फरवरी. इन दिनों एक मामला नगर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला है नगरीय क्षेत्र के वार्ड 9 के मालीपुरा में बने नगर परिषद के सार्वजनिक शौचालय को तोड़े जाने का. अब यह चर्चा चौक चौराहे पर चल रही है कि जमीन के सौदागरों ने शौचालय के पीछे की जमीन खरीद ली है इसलिए इस शौचालय को चोरी छुपके तोड़ दिया गया है. मामला गरमाया तो नगर परिषद ने इसको पुन: बनाने की बातें शुरू कर दी. वहीं दूसरी ओर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने के लिए कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिख दिया, लेकिन पत्र में यह नहीं बताया कि आखिरकार यह शौचालय तोड़ा किसने है.
इतिश्री करने के लिए नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर ने परिषद के कुछ जनप्रतिनिधियों और वार्ड पार्षद के साथ निरीक्षण कर शौचालय को बनाने की बात कह डाली, लेकिन कब और कैसे तथा कितनी राशि से, किस मद से बनाया जाएगा इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. आपको बता दें की इसको लेकर हमारे द्वारा 19 फरवरी को ही खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान इस और आकर्षित किया गया था. उसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियां भी बना और अब नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला सामने आने के बाद भी न तो अभी तक स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई की है. आपको बता दें की इन शौचालयों को नगर परिषद ने आसपास के रहवासियों की सुविधा के लिए बनाया था. स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चला था. तब रहवासियों ने इनका इस्तेमाल करने के लिए इन पर ताले भी जड़ दिए थे.