निगमायुक्त ने झोन 18 में किया निरीक्षण
इंदौर: नगर निगम आयुक्त द्वारा बुधवार को झोन 18 में सफाई एवं नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. नाले में कचरा और गंदगी मिलने पर दरोगा को निलंबित किया गया. एनजीओ पर 25 हजार की पेनल्टी लगाई.आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज झोन क्रमांक 18 में नाला सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सुनील गुप्ता, सीएसआई एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के क्रम में आज झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत विराट नगर, कुम्हार भट्टी पालदा एवं आजाद नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही नालों का निरीक्षण किया गया. आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा कुम्हार भट्टी पालदा क्षेत्र में नाला निरीक्षण के दौरान नाले में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर क्षेत्रीय दरोगा नितिन पांचाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही क्षेत्र में सफाई कार्य ठीक से नहीं होने पर झोन क्रमांक 18 में कार्यरत एनजीओ संस्था बेसिक्स के विरुद्ध रुपए 25 हजार की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए.