जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत शक्तिनगर बदनपुर आंगनबाड़ी के पास सात बदमाशों ने एक युवक को घेरकर उसकी हत्या करने की नीयत से चाकुओं से गोद दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि अभय राकेशसिया 23 वर्षीय निवासी बदनपुर का घर के पास खड़ा हुआ था इसी दौरान बाइक से ऋषभ सेन, शिवम नागदेव, अमित वंशकार, विवेक रजक, अंकित प्रजापति, अमित प्रधान अन्य पहुंचे और पुरानी रंजिश पर विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी।
इसके बाद हत्या करने की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और भाग गए। हमले में घायल अभय गिर गया और बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों को आता देखकर आरोपित भाग गए बाद में घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाुजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य फरार है जिनकी तलाश जारी है, आरोपियों में एक नाबालिग भी है।