यादव ने शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक विजेता शतरंज के खिलाड़ियों को दी बधाई

भोपाल, 23 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 45वें फीड चेस ओलम्पियाड में शतरंज की ओपन श्रेणी के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में डी.गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और दिव्या देशमुख तथा कांतिका आग्रवाल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
खिलाड़ियों की इस दोहरी स्वर्णिम सफलता पर उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अर्जित कर देश को गौरवभूषित कर मां भारती का मान बढ़ाया है।
डॉ यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के अथक परिश्रम, अद्वितीय प्रतिभा एवं अटूट टीम वर्क से ओलंपियाड में भारत को प्राप्त स्वर्ण पदक ने देशवासियों को आनंदित किया है। यह उपलब्धि नव प्रतिभाओं को प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को भविष्य में इसी तरह सफलता के नए-नए कीर्तिमान रचते रहें और देश का गौरव बढ़ाते रहें।

Next Post

परीक्षा परिणाम शून्य आने के मामले में प्राचार्य निलंबित

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल विकासखंड के मलफा के कक्षा 12 का परिणाम शून्य आने के मामले में आज कमिश्नर इंदौर ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। अधिकृत जानकारी के अनुसार […]

You May Like