छतरपुर, 23 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड अंचल में स्थित मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम (गढ़ा) पहुंचे, जहां बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी अगवानी की।
श्री मोदी ने छतरपुर जिले में स्थित गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन और प्रार्थना की। धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ रहे। श्री मोदी के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक भी बागेश्वर धाम में मौजूद रहे। वे कुछ ही देर में बागेश्वर धाम में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।
इसके पहले मध्यप्रदेश की दो दिन की यात्रा के तहत श्री मोदी विशेष विमान से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंचे। बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले के खजुराहो में हवाईअड्डे पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य गणमान्य नागरिकों ने श्री मोदी की अगवानी की।