मुरैना, 23 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में स्व. मोहन प्यारी माहेश्वरी की स्मृति में रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन राहत शिविर 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के मार्गदर्शन एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुरैना में लगाया जा रहा। स्क्रीनिंग शिविर आज से जिला मुख्यालय शुरुआत 22 शुरु हुआ यह 28 फरवरी तक जारी रहेगी। जिन मरीजों को अभी तक ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है, उनकी आगामी जांच 01 मार्च से लेकर 10 मार्च तक जिला चिकित्सालय पुरानी बिल्डिंग रेडक्रॉस वार्ड पर की जायेगी। अभी तक लगभग 25000 मरीज़ो का परीक्षण तहसील स्तर पर किया जा चुका है। स्क्रीनिंग कैंप ग्वालियर, श्योपुर, भिंड और दतिया जिले में भी लगाए जा रहे हैं, वहाँ से चिन्हित मरीजों को मुरैना मुख्यालय पर लाया जाएगा। जिनका परीक्षण 26 मार्च से लेकर 2 अप्रैल में बाहर से आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। अभी तक लगभग 400 मोतियाबिंद के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया सतत जारी है।