रतलाम, 23 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के चांदनीचौक में स्थित छाजेड मार्केट में चौकादारी का कार्य करने वाले एक युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मजोरिया गांव का निवासी भावेश मीणा अपने काका मांगीलाल के साथ छाजेड मार्केट में चौकीदारी का काम करता था। वह मार्केट में बने एक कमरे में अपने काका के साथ रह रहा था। मांगीलाल बीती रात अपने गांव गया था। आज सुबह जब वह अपने कमरे पर लौटा, तो उसने भावेश को फांसी पर लटकता देखा। घटना की सूचना उसने तत्काल माणकचौक पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चला है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।