बंगलादेश के पूर्व सांसद भारत भागते समय सीमा पर गिरफ्तार

ढाका, 12 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश के बॉर्डर गार्ड बंगलादेश (बीजीबी) ने रावजान (चटगांव-6) के पूर्व सांसद ए बी एम फजले करीम चौधरी को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है।

स्थानीय अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बीजीबी के जनसंपर्क अधिकारी शरीफुल इस्लाम ने पुष्टि की है कि श्री चौधरी को अखौरा, ब्राह्मणबरिया के पास सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सरकार विरोधी छात्र आंदोलन के कारण पांच अगस्त को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से पूर्व सांसद कथित रूप से छिपे हुए थे। चटगांव में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Next Post

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्योंगयांग, 12 सितंबर (वार्ता) उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप समाचार एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।इस बीच, जापानी प्रसारक एनएचके ने बताया कि बैलिस्टिक […]

You May Like

मनोरंजन