मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिद्ध स्थल करह धाम पर प्रतिवर्ष सिय पिय मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस साल इसकी शुरुआत 13 फरवरी से हुई थी. जिसमें सिद्ध स्थल पर रोजाना भव्य धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान, भजन कीर्तन एवं रासलीला आदि के भव्य आयोजन प्रतिदिन हुए. प्रशासन ने भी पूरी तत्परता से भीड़ को संभाला और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखा.
टेकरी आश्रम के महंत महावीर दास महाराज ने बताया कि “ये प्राचीन मंदिर है. यहां 84 सिद्ध तपस्या कर चुके है, ये 84 सिद्ध की तपोभूमि है. स्वयं सिद्ध ही इसे चलाते है, इसको कोई और नहीं चला सकता. यहां पटिया वाले महाराज की 67वीं बरसी मनाई गई. जिसको लेकर सिय पिय मिलन समारोह आयोजित होता है, यहां प्रसाद में मालपुआ, खीर सब्जी और बूंदी बनाई जाती है.”