करह धाम पर आयोजित सिय पिय मिलन समारोह के महाभंडारे में 12 लाख से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

मुरैना: जिले के सिद्ध स्थल करह धाम पर आयोजित सिय पिय मिलन समारोह के मेला में करीब 12 लाख लोगों ने प्रसाद लिया और करीब 1 हजार गांव के लोगों ने पूरी व्यवस्था संभाली. इसकी शुरुआत 13 फरवरी से की गई थी. समापन समारोह के अवसर पर यहां विशाल महाभंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें एक साथ हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने बैठ रहे थे. इस अद्भुत नजारे को ड्रोन से भी रिकॉर्ड किया गया.

मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिद्ध स्थल करह धाम पर प्रतिवर्ष सिय पिय मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस साल इसकी शुरुआत 13 फरवरी से हुई थी. जिसमें सिद्ध स्थल पर रोजाना भव्य धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान, भजन कीर्तन एवं रासलीला आदि के भव्य आयोजन प्रतिदिन हुए. प्रशासन ने भी पूरी तत्परता से भीड़ को संभाला और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखा.

टेकरी आश्रम के महंत महावीर दास महाराज ने बताया कि “ये प्राचीन मंदिर है. यहां 84 सिद्ध तपस्या कर चुके है, ये 84 सिद्ध की तपोभूमि है. स्वयं सिद्ध ही इसे चलाते है, इसको कोई और नहीं चला सकता. यहां पटिया वाले महाराज की 67वीं बरसी मनाई गई. जिसको लेकर सिय पिय मिलन समारोह आयोजित होता है, यहां प्रसाद में मालपुआ, खीर सब्जी और बूंदी बनाई जाती है.”

Next Post

रहवासियों का सता रही आशियाने की चिंता

Sat Feb 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 30 के मालवीय नगर का, सड़क चौड़ीकरण में मकान टूटने की संभावना इंदौर: पिछले कुछ वर्षो से शहर में लगातार विकास किया जा रहा है. इसको लेकर सबसे अधिक कार्य सड़क चौड़ीकरण को लेकर किए […]

You May Like

मनोरंजन