ओपन विशेष भर्ती रोजगार मेले में 941 युवाओं को मिला रोजगार  

नवभारत न्यूज

रीवा, 20 फरवरी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के मार्गदर्शन में संभागीय कार्यालय स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड पुणे के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ.

विशेष भर्ती अभियान में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कुल पंजीयन 2600 में 941 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ. इस भर्ती अभियान में स्किल डवल्पमेंट, एजुटेक, एग्रीकल्चर, मैन्युफैक्चरिंग, माइक्रोफायनेन्स आदि सेक्टर की लगभग 12 कम्पनियों ने भाग लिया. यह विशेष भर्ती अभियान ओपन है. शास. एवं अशास. महाविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय तथा शहर के आसपास के युवा बेरोजगार इस भर्ती में शामिल हुए. प्रदेश में यह भर्ती अभियान 10 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा. विशेष भर्ती अभियान में प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी, नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डये, पवन पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारी डॉ. महानंद द्विवेदी, डॉ. आर. पी.चतुर्वेदी, डॉ. रावेन्द्र सिंह, प्रो. ओ.पी.शुक्ला, प्रो. अतुल शुक्ला, प्रो. रोहित सिंह, प्रो. रत्नेश चतुर्वेदी मौजूद रहे.

Next Post

गाजे बाजे के साथ निकलेगी शिव बारात, 108 स्थानो पर होगा स्वागत

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 20 फरवरी, महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की बरात व्यंकट रोड़ रीवा स्थित बैेजू धर्मशाला के प्रांगण से 26 फरवरी को प्रात: काल 9.00 बजे […]

You May Like

मनोरंजन