हिरासत में आने पर सात चोरियों का हुआ खुलासा, 6 लाख का माल बरामद
उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महिनों के दौरान हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने 2 बदमाशों को हिरासत में लिया है। दोनों अलग-अलग वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में एक ने तीन दूसरे ने चार वारदात करना कबूल की है। दोनों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
दशहरा मैदान में 19 मई को शाम के समय प्रवीण ओर के मकान का ताला तोडक़र बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। माधवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। बुधवार रात मुखबीर से सूचना मिलने पर रामकृष्ण कालोनी देवासरोड पर रहने वाले जितेश पिता गणेश कहार कुछ दिनों से काफी रुपये खर्च कर रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उसने दशहरा मैदान में मकान का ताला तोडक़र चोरी करना कबूल कर लिया। चोरी का खुलासा होने पर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने 2 माह पहले घासमंडी और दमदमा क्षेत्र के एक मकान में चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण, आईफोन और कुछ नगद रूपये जप्त किये है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हिरासत में आया बदमाश अपनी सुख सुविधाओं का शौक पूरा करने के लिये चोरी को अंजाम दे रहा था। जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।